IPL 2018: Know how much Virender Sehwag, Ashish Nehra and other coaches got paid | वनइंडिया हिंदी

Views 42

IPL teams pay hefty amount to their players to perform well in the season,but its not the player who receive huge cash amount but it is the coaches also who are paid in large sums.

आईपीएल का मुकाबला अब खत्म हो गया है, चेन्नई की टीम ने इस सीरीज पर कब्जा भी कर लिया। सभी खिलाड़ी लगभग अपने देश के लिए रवाना भी हो गए हैं। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें ईनाम भी मिला। विजेता टीम चेन्नई को 20 करोंड़ का कैश प्राइज और उपविजेता हैदराबाद को 12 करोड़ 50 लाख का प्राइज, वहीं बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भी तरह-तरह से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। गौरतलब हो की टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए एक और कड़ी का बड़ा हाथ होता है और वो होता है कोच या टीम के सलाहकार का।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS