लगातार 16 दिन के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आई लेकिन इस गिरावट के बाद लोगों में गुस्सा और पैदा हो गया. बुधवार सवेरे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से पेट्रोल पर 60 पैसे और डीजल पर 56 पैसे की कटौती बताई गई थी, लेकिन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने खंडन करते हुए कहा कि 17वें दिन फ्यूल में केवल 1 पैसे की गिरावट आई है.