England Defeated India by eight wickets in Series decider match at leeds. Morgan scored 88 runs and did a great partnership of 186 runs with Joe Root. Also, Morgan Let Root to scored century as Morgan had chance to do so. Here is three big reasons why England skipper was better than Virat Kohli in series decider Match.
भारतीय टीम को लीड्स वनडे में इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस हार के साथ ही इंग्लैंड ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली के 71 रन के जवाब में इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन ने 88 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इस मैच की जीत के सबसे बड़े हीरो इयोन मॉर्गन और जो रूट रहे. जिनकी पार्टनरशिप ने टीम को अंजाम तक पहुंचाया. रूट की शतकीय पारी की तारीफ़ तो सभी कर रहे हैं. लेकिन, इस मैच में मॉर्गन की कप्तानी पारी ने सबका दिल जीत लिया. आइये आपको बताते हैं उन तीन कारण जो साबित करता है कि लीड्स वनडे में कप्तान मॉर्गन कोहली पर भारी पड़े.