Congress seems to be divided on the timing of the motion of no confidence. Shiv Sena, who constantly criticize the BJP and the BJP governments of the state, will not support the non-confidence motion being brought against the NDA government. Roadways bus collapsed on the Rishikesh-Gangotri highway near Chamba in Uttarkashi district, 820 feet deep in the ditch. The collapse of a 6-storey under-construction building in Shahberi, Greater Noida was a big accident. Shastri has clarified that Dhoni is not taking retirement.
अविश्वास प्रस्ताव की टाइमिंग को लेकर कांग्रेस बंटती हुई नजर आ रही है. केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकारों की लगातार आलोचना करने वाली शिवसेना एनडीए सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगी। उत्तराकाशी जिले में चंबा के पास ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर रोडवेज की बस फिसलकर 820 फीट गहरी खाई में गिर गई। ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में एक 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने से बड़ा हादसा हो गया. शास्त्री ने साफ किया है कि धोनी संन्यास नहीं ले रहे है ।