India Vs England 2nd Test: Virat Kohli is not the Best Batsman says Trevor Bayliss | वनइंडिया हिंदी

Views 10

England Cricket Team Coach Trevor bayliss said that Virat Kohli is not the best batsman in the world, but he is very close to it. Bayliss also quoted that If We takes wicket of Indian batsman very early. Then, We will be able to put pressure on Virat Kohli. India and England will play their second test match at Lord's Ground, starts from 9th of August.

Hashtag: #indiavsengland, #baylissonkohli, #indiavsenglandtestmatch


इंग्लैंड टीम के कोच ट्रेवर बेलिस के मुताबिक़ उन्होंने कोहली को आउट करने का तोड़ ढूंढ लिया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए बेलिस ने कहा," विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं है. लेकिन सर्वश्रेष्ठ बनने के काफी करीब है. पहली और दूसरी पारी में उसने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन, अगर हम भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बना सके. तो उस पर दबाव बनेगा. मुझे नहीं लगता कि हमारे लिए कोई फर्क है. हमारे पास भी ऐसे कुछ खिलाड़ी है जिनकी टीम में जगह पक्की नहीं है और इससे जो रूट तथा जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव बनता है."

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS