India Vs England 2nd Test: James Anderson praises Virat Kohli's Batting Skills|वनइंडिया हिंदी

Views 43

Before Test Series, There was much hyped between Virat Kohli and James Anderson's Battle. Both Players are no 1 on the their side. India’s star batsman tackled the sensational bowling spells from his counterpart in the first Test to smash a spectacular hundred. while Anderson was also relentless and kept on beating him outside the off-stump with his accurate lines and lengths. But, jimmy failed to take kohli's Wickets.

#indiavsengland, #andersonvskohli


टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले जेम्स एंडरसन और विराट कोहली को लेकर क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड थे. दरअसल, एंडरसन और कोहली इस समय दुनिया के नंबर एक गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. और सबसे अहम बात ये है कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हमेशा से जंग होती रही है. इसलिए, टेस्ट मैच से पहले एंडरसन और कोहली को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही थी. हालांकि, अब तक एंडरसन और कोहली की लड़ाई में पलड़ा भारतीय कप्तान का ही भारी रहा है. कोहली अब तक एंडरसन के लगभग 273 गेंद खेल चुके हैं. और हैरानी की बात ये है कि उन्होंने एक बार भी इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को विकेट नहीं दिया है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS