In India, the festival that reinforces the bond between a brother and sister is Raksha Bandhan. Every sister waits to tie the sacred thread, called ‘Rakhi ‘on her brothers’ wrist every year. This festival is celebrated on the Full moon day in the month of Shravan. It is one of the most popular festivals of India. There are many stories related to the origin of this festival. This time on Rakhi Bhadra will not take place that is a good sign.
कई साल बाद इस बार रक्षाबंधन पर बेहद शुभ योग बन रहा है। भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन पर इस इस बार भद्रा का साया नहीं रहेगा। सूर्योदय से पूर्व ही भद्रा समाप्त हो जाएगा। ऐसे में पूरे दिन रक्षासूत्र बांधने का शुभ योग रहेगा। बहनें दिन भर भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। इसके अलावा इस दिन बेहद शुभ योग भी बन रहा है। इस दिन धनिष्ठा योग बन रहा है। जो भाई-बहन के इस पर्व को और सौभाग्य योग बना रहा है।
#RakshaBandhan #RakhiBhadra #RakhiTime