Off-spinner Moeen Ali produced a superb bowling spell in his comeback Test to hand England a series win against India on day 4 of the fourth Test in Southampton. With a total of 9 wickets in the match, Moeen Ali swung the match and the series in England's favour as the hosts won the penultimate Test by 60 runs to go 3-1 up in the series with one Test match remaining. Here is How India Fans Reacted upon Team India's Defeat. #IndvsEng, #ViratKohli, #ravishastri
भारत और इंग्लैंड के बीच आज चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन का खेल खेला गया. जहाँ एक बार फिर से टेस्ट मैच में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भरे देखने को मिले. एक तरफ जहाँ इग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 271 रन पर आल आउट हो गई. वहीं भारत को आज 245 रन का लक्ष्य मिला. जवाब में उतरी भारतीय टीम महज 184 रनों पर ही सिमट गयी. भारतीय टीम की हार के बाद क्रिकेट फैंस के अलावा कई दिग्ग क्रिकेटरों का भी गुस्सा फूट पड़ा है. साथ ही सभी ने कोहली एंड कम्पनी को जमकर लताड़ा भी है.