Many festivals are celebrated in Hinduism. Every year there are twenty four eclipses, from which Ekadashi coming in the Krishna side of Bhadrapad is called Aja Ekadashi. It is said that this lawful fast and night awakening will result in the destruction of all sins and the heaven is attained. If you also want to receive the blessings of Lord Vishnu, worship this date and according to the Muhurt. Learn, the law of the law, and the auspicious time of the law .
हिंदू धर्म में अनेक व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। हर साल चौबीस एकादशियां होती हैं, जिसमें से भाद्रपद के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को अजा एकादशी कहते हैं। कहते हैं कि इस विधिपूर्वक व्रत तथा रात्रि जागरण करने से समस्त पाप नष्ट हो कर स्वर्गलोक को प्राप्ति होती है। यदि आप भी भगवान विष्णु जी का आर्शीवाद प्राप्त करना चाहते हैं इस तिथि और मुहूर्त के हिसाब से ही पूजा करें। जानें, अजा एकादशी व्रत की विधि और शुभ मुहूर्त...