व्रतों में नवरात्रि, पूर्णिमा, अमावस्या और एकादशी के व्रत सबसे महत्वपूर्ण हैं. इसमें भी सबसे बड़ा व्रत एकादशी का माना जाता है. इसमें ग्रहों के असर को काफी हद तक कम किया जा सकता है. एकादशी व्रत का सीधा प्रभाव मन और शरीर दोनों पर पड़ता है. एकादशी के व्रत से अशुभ संस्कारों को भी नष्ट किया जा सकता है. अजा एकादशी भगवान विष्णु की कृपा पाने का बेहद शुभ और अद्भुत दिन है. कहते हैं अजा एकादशी का व्रत रखने से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तीनों प्रकार के लाभ मिलते हैं.
Navratri, Poornima, Amavasya and Ekadashi are the most important of the fasts. In this too, the biggest fast is considered to be Ekadashi. In this, the effect of planets can be reduced to a great extent. Ekadashi fasting has a direct effect on both mind and body. Inauspicious rituals can also be destroyed by fasting on Ekadashi. Aja Ekadashi is a very auspicious and wonderful day to get the blessings of Lord Vishnu. It is said that fasting on Aja Ekadashi gives all three types of benefits physically, mentally and financially.
#Ajaekadashi2022 #Vratamntra