Hartalika Teej Vrat is observed during Shukla Paksha Tritiya of Bhadrapada month. On this day, tatues of Lord Shiva and Goddess Parvati are made with the sand and worshipped for marital bliss and progeny. Hartalika Teej is known by this name due to the legend associated with it. Hartalika word is combination of "Harat" and "Aalika" which means "abduction" and "female friend" respectively.
#HartalikaTeej #HartalikaVrat #HinduVratPooja
सबसे बड़ी है हरतालिका तीज। इस साल हरतालिका व्रत 12 सितंबर को पड़ रहा है। साल में चार बड़ी तीज आती हैं, जिनमें से हरियाली, कजली और हरतालिका तीज का काफी महत्व है। लेकिन इन तीनों में भी हरतालिका तीज को सबसे बड़ी माना जाता है। यह सभी तीज मुख्य रूप से सावन और भादो के महीने में आती हैं। इन दिन शादीशुदा महिलाएं अपने सुहाग के सौभाग्य और कुंवारी लड़कियां मनचाहे वर के लिए कठिन व्रत रखती हैं।