Generally, There is drink break in cricket, so that batsman and oppositon could relax and drink water. But, this is perhaps the first time when any batsman carried water bottle during batting. It was Cheteshwar Pujara who kept a water bottle while playing in Rajkot test against West Indies.
आमतौर पर क्रिकेट में हमलोगों ने अक्सर ऐसा देखा है जब किसी खिलाड़ी को प्यास लगती है. तो टीम का 12वां खिलाड़ी जिसे क्रिकेट की भाषा में ड्रिंक्स ब्वॉय भी कहा जाता है. वो मैदान पर अपने बल्लेबाजों को पानी पिलाने का काम करते हैं. इसके लिए ड्रिंक्स इंटरवल भी होता है. जहाँ खिलाड़ी थोड़ा सांस ले सके और अपनी प्यास बुझा सके. लेकिन, आज राजकोट में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. जब चेतेश्वर पुजारा अपनी पॉकेट से पानी की बोतल निकालकर पीने लगे. शायद ये हालिया क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने ऐसा किया है.
#INDvsWItest, #Cheteshwarpujara, #pujaratest,