India VS Australia: Mike Hesson reveals stratagy to contain Virat Kohli. Former New Zealand coach Mike Hesson believes the key to keeping Virat Kohli and Rohit Sharma quiet is to trouble them early on in their innings. Hesson, who was appointed as the coach of Kings XI Punjab recently, said that Kohli needs to be kept quiet for the first 10-15 balls and that will open up opportunities to get him out. However, he added that the surface plays a role in it too.
टीम इंडिया को 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम से उसी के घर में टी20 वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं... जिसके ठीक बाद भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड रवाना होना है... तो ऐसे में पूरी दुनिया लग गयी चिंतन करने की आखिर कोहली का बल्ला वहा भी आग उगलेगा या उन्हें रोके तो रोके कैसे... ??? ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ अभी चिंता कर ही रहे थे की कोहली को आउट कैसे किया जाए... रन मशीन के मशीन को कैसे ख़राब किया जाए की इतने में न्यूज़ीलैंड के पूर्व कोच माइक हेस्सेन ने इस बात का खुलासा कर दिया की आखिर कोहली नाम की आंधी को कैसे रोका जाए... हेसन ने कहा की अगर कोहली को रोकना है तो पहले 10 या 15 गेंद काफी कारगर साबित होंगे.