Cricketer Rohit Sharma and wife Ritika Sajdeh are expecting their first child and Rohit revealed that sharing the news was a rather funny moment for his India teammates.In a podcast about life-changing moments, involving Rohit and former Australian captain Michael Clarke, Rohit said when his teammates got to know, they teased him. "When my teammates got to know I'm going to be a father, they were laughing at me.
#RohitSharma #RohitSharma'swife #IndianTeam #Teammates
रोहित शर्मा एक बार पूरी तरह फिट होकर मेलबर्न में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय इलेवन का हिस्सा बन गए हैं. वहीं, रोहित शर्मा के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं. और हो सकता है कि भारतीय वनडे उपकप्तान को बीच दौरे से ही भारत वापस लौटना पड़े. वैसे जब साथी खिलाड़ियों को रोहित शर्मा के पिता बनने की खबर पता चली, तो उन्होंने रोहित का जमकर मजाक बनाया और उनकी खूब हंसी उड़ाई !