Hardik Pandya back in the Playing XI in place of Vijay Shankar in 3rd ODI against New Zealand. This is Pandya’s first international game since Septemeber when he was injured midway through the Asia Cup. The other big change is that MS Dhoni has been rested with a sore back and Dinesh Karthik takes his place, in the match Dinesh kartik tries to copy dhoni's style of wicketkeeping but fails hilariously
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। एमएस धोनी को चोट के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया है उनकी जगह दिनेश कार्तिक को वापस बुलाया गया है जबकि विजय शंकर की जगह टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हो गई है। मैच के दौरान दिनेश कार्तिक ने धोनी को कॉपी करने की कोशिश की लेकिन बुरी तरह फैल रहे
#IndiaVsNewZeland #3rdODI #DineshKartik #MSDhoni