Vidarbha win second straight Ranji Trophy title, Sarwate had taken 11 for 157 in the match, and contributed 49 in the second innings. His season brought 354 runs at 29.50 and 55 wickets at 19.67, but it was a complete team effort from Vidarbha. For Saurashtra, it was a third heartbreak in the final in the last seven seasons, though the loss was the closest it has been.
#RanjiTrophy #Vidarbha #Saurashtra #VidarbhawonRanjiTrophy
डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ ने फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को 78 रन से हराकर एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। विदर्भ ने लगातार दूसरी बार ये खिताब जीता है। विदर्भ ने पिछले साल दिल्ली को हराकर खिताब जीता था जबकि सौराष्ट्र की टीम 2015-16 के फाइनल में मुंबई से हारी थी, 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की पूरी टीम 58.4 ओवर में सिर्फ 127 रन पर ही ढेर हो गई