MS Dhoni, Suresh Raina and the third person behind the veil, who may be Dwayne Bravo can be seen doing a photoshoot for the upcoming Indian Premier League.Chennai Super Kings are the three times champions of the richest T20 tournament in the world - Indian Premier League. The team boasts of many star players including Suresh Raina, Shane Watson and Harbhajan Singh. Veteran Indian cricketer MS Dhoni is the captain of the team and have won as many as five titles for them.
चेन्नई ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना की तस्वीर शेयर की। साथ में उनके एक और खिलाड़ी था जो सेहरा बांधकर बैठा था। फैंस पहचान नहीं पा रहे थे कि आखिर ये धोनी, रैना के साथ बैठा हुआ चेन्नई का शेर काैन है। पहले तो कईयों को ऐसा लगने लगा कि रविंद्र जडेजा हैं लेकिन एक यूजर ने लोगों को गुमराह कर रहे इस खिलाड़ी की पोल खोल दी।दरअसल, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विंडीज के पूर्व आलराउंडर डीजे ब्रावो हैं। चेन्नई ने तस्वीर शेयर कर फैंस को भटकाने की कोशिश तो की लेकिन एक यूजर ने कुछ ही मिनटो में वीडियो अपलोड कर खुलासा कर दिया कि सेहरा बांधकर बैठे हुए ये खिलाड़ी ब्रावो ही हैं।
#IPL2019 #CSK #MSDhoni #DwayneBravo