जोधपुर के बासनी इंडस्ट्रीयल एरिया में प्रिंस आर्ट हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इस आग में हैंडीक्राफ्ट का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है संभवत आग शार्ट सर्किट से लगी होगी. आग की सूचना पर बासनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच मे जुटी है.हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लगने के तुरंत बाद आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा हे कि इस फैक्ट्री में पहले से ही अग्निशमन यंत्र लगे हुए थे जिसकी वजह से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल टीम पहुंची लेकिन पहले ही आग पर काबू पाया जा चुका था.