दादा नगर फैक्ट्री एरिया में खड़ी कार में लगी भीषण आग। कार को जलता देख स्थानीय लोगो ने दमकल विभाग को दी सूचना। दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची आग पर पाया गया काबू।आग लगने से कार जलकर हुई खाक आग लगने की वजह नही हुई साफ। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर इलाके की घटना।