The Delhi Crime Branch interrogated Rohit Shekhar Case reveals that family member is involved in it. As per the investigation, it is said that one of the family member killed Rohit Shekhar . Delhi Crime Branch is trying hard to dig the reality.
पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर का कातिल घर का ही कोई सदस्य है । शक के दायरे में वारदात की रात मौजूद रहने वाले नौकर और ड्राइवर भी है लेकिन गुत्थी को सुलझाना अभी बाकी है । बता दें कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि जांच में तथ्यों पर ध्यान दे तो पता चलता है कि कातिल घर में ही है ।
#NDTiwari #Rohitshekhar #Delhicrimebranch