सुजुकी मोटरसाइकिल ने जिक्सर एसएफ 250 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.70 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है। इस बाइक में सुजुकी ने ढेर सारे नए फीचर्स दिये है।
सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 में 249cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 26.5 बीएचपी का अधिकतम पॉवर व 22.5 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
सुजुकी जिक्सर एसएफ 250: https://hindi.drivespark.com/two-wheelers/2019/suzuki-gixxer-sf-250-launch-price-specs-features-details-008313.html