Virat Kohli, who is set to lead India for the first time in a 50-over World Cup, met Britain's Queen Elizabeth II and Prince Harry, Duke of Sussex, along with other skippers ahead of World Cup 2019 opening party at The Mall, in front of Buckingham Palace in central London, on Wednesday. Captains met Her Majesty and His Royal Highness before joining a Garden Party at Buckingham Palace," The Royal Family said in a tweet along with a picture of Queen Elizabeth with captain Virat Kohli and England's Eoin Morgan.
पहली बार वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने जा रहे विराट कोहली ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2019 की ओपनिंग सेरेमनी पार्टी के दौरान सेंट्रल लंदन में बकिंघम पैलेस के सामने स्थित मॉल में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वतीय और प्रिंस हैरी, ड्यूक ऑफ ससेक्स से मुलाकात की। इस दौरान बाकी टीमों के कप्तान भी महारानी एलिजाबेथ से मिले। द रॉयल फैमिली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कप्तानों से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इयोन मोर्गन और विराट कोहली समेत अन्य कप्तानों ने महारानी से बकिंघम पैलेस में आयोजित गार्डन पार्टी के दौरान मुलाकात की।
#WorldCup2019 #Queenelizabeth #ViratKohli #EoinMorgan