Watch Video: Cyclone Vayu To Cross Gujarat Coast, people run away from villages
सूरत। अरब सागर में उठा भयंकर चक्रवात वायु गुरुवार की सुबह गुजरात के तट से टकराएगा। मगर, उससे पहले ही उसका रौद्ररूप नजर आने लगा है। समुद्र से सटे गांव, कस्बे और मंदिर-मस्जिदें उूचीं लहरों की जद में आ गए हैं। समुद्री में उठे ज्वार से एक ओर जहां बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। वहीं, तूफान से लाखों लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। मौके पर मौजूद संवाददाता ने वेरावल से एक वीडियो भेजा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि प्रकृति के आगे लोग किस तरह बेबस हो जाते हैं। लोग गाड़ियां छोड़कर भाग रहे हैं। राज्य सरकार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एवं भारतीय तटरक्षक दल सभी अपने-अपने स्तर पर आपदा से निपटने में जुटे हुए हैं।