Ganga has been a mythologically important figure in Indian culture. Ganga's origin from Lord Shiva's hair is the question rendered by most of us. So, its time for you to know the reason behind why Ganga flows through Lord Shiva... Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji narrating the story of Shiv and Ganga and reason behind the origin of Ganga from Lord Shiva's Jatta...Watch the video to know more.
गंगा को शास्त्रों में देव नदी कहा गया है। इस नदी को पृथ्वी पर लाने का काम महाराज भगीरथ ने किया था। पर गंगा के जन्म से जुड़ी कई कथाएं पुराणों में मिलती हैं। और इन्हीं कथाओं में गंगा के स्वर्ग से पृथ्वी पर आने का रहस्य भी छुपा है। साथ ही गंगा के मानवी रूप में प्रेम की भी बड़ी रोचक कथाएं मिलती जिससे स्पष्ट होता है कि गंगा महज एक नदी की धारा नहीं है बल्कि प्रेम की गंगा है।आइये आज एक ऐसी ही रोचक कथा के बारे में जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी जी से...
#ShivGangaStory #Mythology #GangaArrivalonEarth