मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान 'वक्त है बदलाव का' नारा दिया था. यहां वास्तव में वक्त में बदलाव का आ गया है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी बन गई है. इस सरकार ने पिछली सरकार की योजनाओं को बंद करने या उनके नाम में बदलाव का काम किया. सरकार की ओर से उसके बाद एक और आदेश जारी हुआ है जिसमें सरकारी स्कूलों में निःशुल्क वितरित की जाने वाली पाठ्य पुस्तकों में छपे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश को हटाए जाने की बात का उल्लेख है. यह आदेश राज्य शिक्षा केन्द्र की संचालक आईरीन सिंथिया जेपी ने प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को जारी किया है.