सांवेर में होने वाले उपचुनाव से पहले आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां आम सभा को सम्बोधित किया।उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा मध्यप्रदेश में सौदेबाजी के कारण उपचुनाव हुआ है, जो सरकार बनी है वह नोट से बनी सरकार है। कमलनाथ ने कहा शिवराज जी का सिर्फ मुँह बहुत चलता है,सिर्फ वह घोषणा करते है।किसान का जन्म कर्जे में होता है मृत्यु भी कर्जे में हो जाती है। उन्होंने शिवराज पर पलटवार करते हुए कहा कि आप झूठ बोलते है, मेरा कौन सा उद्योग है बताए। माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई से शिवराज सिंह चौहान के पेट में क्यों दर्द हुआ। मैं एमपी को माफियाओं और मिलावटखोरों की पहचान नहीं दे सकता। कमलनाथ ने शिवराज को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि वे सार्वजनिक मंच पर बहस करे कि किसने क्या किया। शिवराज जी अच्छी एक्टिंग कर लेते, एक अच्छे एक्टर है, शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया।