India have to play against Sri Lanka today. But before this match, Sri Lankan pace bowler Lasith Malinga praised India's fast bowler Jaspreet Bumrah. Malinga said that the best thing about Indian fast bowler Bumrah is that he believes in his ability, so that he does not have the pressure to do well in the big tournament.
भारत को आज अपना मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है । लेकिन इस मैच से पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है । मलिंगा ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह की सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें अपनी काबिलियत पर भरोसा है जिससे उन्हें बड़े टूनार्मेंट में अच्छा करने का दबाव नहीं होता।
#WorldCup2019 #LasithMalinga #JaspritBumrah