Mumbai Indians teammates Rohit and Bumrah also spoke about Lasith Malinga. "The communication was difficult initially. He taught me the mindset when he gets hit, he smiles. I used to get annoyed at the beginning but he explained there is no point getting angry," Bumrah said. Mumbai Indians skipper Rohit then said that he is really looking forward to IPL and is very excited because of the new players they had bought in the auction.
जसप्रीत बुमराह, मौजूदा समय में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज। बुमराह की कोई सानी नहीं है. डेथ ओवर्स में बुमराह से बेहतर गेंदबाज फिलहाल कोई नहीं है. जिस तरीके से बुमराह ने अपने आप को बीते तीन सालों में ढाला है और खुद को बेहतर बनाया है. शायद ही और किसी गेंदबाज ने तीनों फॉर्मेट में ऐसा किया होगा। बुमराह की शुरुआत मुंबई इंडियंस से हुई थी. साल 2013 में पहली बार मुंबई इंडियंस की तरफ से बुमराह ने पहली बार आईपीएल खेला था. और कम समय में ही इस गेंदबाज ने अपनी अलग पहचान बना ली. आज यॉर्कर फेंकने के मामले में बुमराह से बेहतर इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई नहीं है. हाँ, लसिथ मलिंगा तो ऑलटाइम ग्रेट है.
#LasithMalinga #Bumrah #MumbaiIndians