Shreyas Iyer | Biography | Career | Life Style |IPL |Childhood | वनइंडिया हिंदी

Views 92

Indian team is currently on West Indies tour. Many youngsters have been included in the Indian squad for ODI and T20I series. Shreyas Iyer is one amongst these players who are expected to be stars in future. Shreyas was born in Mumbai, and his father is from Kerala. Shreyas was very much keen on his Football career but his father insisted him to focus on cricket. Iyer performed exceptionally well in IPL-2015 and was chosen as emerging player of the season. He made his international debut in October 2017 against New Zealand.

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीम में कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। भविष्य के लिए टीम बनाने की इस कोशिश में चयनकर्ताओं ने इन युवाओं को मौका दिया है। इन्हीं खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं। श्रेयस अय्यर का जन्म मुंबई में हुआ था, और उनके पिता केरला से हैं। श्रेयस को बचपन में फुटबॉल का शौक था, लेकिन उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अय्यर के लिए आईपीएल-2015 का सीजन उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। उन्होंने अक्टूबर-2017 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS