Hashim Amla has announced his retirement from International cricket with immediate effect. The 36-year-old right-handed will continue to be available for domestic cricket as well as for South Africa's domestic cricket league, Mzansi Super League. Amla holds the record for being the fastest batsman ever to 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, and 7000 ODI runs. He was also the fastest to reach 10 ODI centuries. Amla has played 124 Tests for South Africa and amassed 9282 runs at an average of 46.6. The stylish right-handed batsman slammed 28 centuries and 41 half-centuries in the longest format of the game with 311* being his highest total.
डेल स्टेन के बाद एक और महान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला ने संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि स्टेन ने जहां केवल टेस्ट क्रिकेट से विदाई ली थी, वहीं अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फार्मेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है। डरबन के इस बल्लेबाज ने 15 सालों तक क्रिकेट में अपने लिए बड़ा नाम कमाया। 36 साल के अमला इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिलहाल दुनिया भर में विभिन्न टी20 लीग खेलते रहेंगे। इसमे दक्षिण अफ्रीका में होने वाली मंजासी सुपर लीग भी शामिल है। अमला ने अपने करियर में 124 टेस्ट खेले और 9,282 रन बनाए जो अभी तक किसी भी दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर का सर्वाधिक टेस्ट रन स्कोर है। अमला ने इस दौरान 46.64 के औसत से बल्लेबाजी की।
#HashimAmla #retirement #Southafrica #cricket