आपने कश्मीर में धारा 144 के दौरान बंद की तस्वीरें तो देखी होगी। कई लोगों को इस बात की शंकाएं भी थीं कि घाटी अब दहशत में है और बंदूक की नोक पर कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया गया है। इस बीच वहां से एक ऐसी खूबसूरत तस्वीर आई है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई. इस तस्वीर को घाटी में अमन और शांति की उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है। घाटी में तैनात सीआरपीएफ की एक महिला सुरक्षाकर्मी को स्थानीय बच्चे से हाथ मिलाने की इस फोटो की खूब चर्चा हो रही है। सीआरपीएफ जवान की इस फोटो को दूरदर्शन और प्रसार भारती ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि यह विश्वास और मुस्कुराहट का अटूट संगम है। इसके बाद लगातार यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं और इस फोटो की तारीफ कर रहे हैं।