In the match number 34 of the Pro Kabaddi League Season 7, Gujarat Fortunegiants take on Tamil Thalaivas at TransStadia, Ahmedabad on Saturday (August 10).Gujarat Fortunegiants are seated at fifth spot in the points table with three wins and two losses from five games. Fortunegiants started their campaign with three successive victories but the Ahmedabad-based franchise have suffered back-to-back defeats in the tournament and would be eager to bounce back.
शनिवार 10 अगस्त से इस लीग में अहमदाबाद लेग के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं। गुजरात फार्च्यूनजायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। गुजरात की टीम अपने होम लेग में जीत से शुरूआत करना चाहेगी। गुजरात के लिए ये सीजन अच्छा रहा है। टीम के लिए अब तक गीबी मोरे, रोहित गुलिया और सचिन तंवर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तमिल थलाइवाज की बात करें तो उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। टीम के लिए इस सीजन राहुल चौधरी सबसे सफल रेडर रहे हैं। उन्हें कप्तान अजय ठाकुर और डिफेंस में मंजीत छिल्लर से भी अच्छा साथ मिला है ।
#ProKabaddiLeague2019 #GujaratFortunegiants #TamilThalaivas #MatchPreview