Tamil Thalaivas aim for first win at home when they face in Pro Kabaddi League 2019 table toppers Jaipur Pink Panthers at the Jawaharlal Nehru Indoor Stadium in Chennai on Wednesday .Tamil Thalaivas bounced back from a loss with a tie against Puneri Paltan and will want to better that result against Jaipur Pink Panthers, who slumped to just their second loss of the season against U.P. Yoddha on Monday .
प्रो कबड्डी लीग में चेन्नई लेग के मुकाबले खेले जा रहे है, 21 अगस्त को प्रो कबड्डी लीग में लीग का 52 वां मुकाबला तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा, दोनों ही टीमों के लिए सीजन 7 अभी तक बहुत शानदार गुजरा है। पिंक पैंथर्स ने तो इस सीजन सभी को हैरान कर दिया है, कप्तान दीपक निवास हुड्डा के नेतृत्व में टीम सीजन 7 में तहलका मचा रखा है, वहीं बात करें तमिल थलाइवाज की तो टीम के लिए सीजन मिला जुला रहा है, कप्तान अजय ठाकुर और स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी और मंजित छिल्लर अभी तक टीम के लिए ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है।
#ProKabaddiLeague2019 #TamilThalaivas #JaipurPinkPanthers #MatchPreview