Pro Kabaddi 2019 match between Gujarat Fortunegiants and Tamil Thalaivas, Tamil Thalaivas beats Gujarat Fortunegiants 34-28 in the first match of matchday 18 at the EKA Arena by TransStadia in Ahmedabad on Saturday.This is Tamil Thalaivas third win in six matches and the team has reached number three with 20 points. Tamil Thalaivas have lost two matches, while one match has been drawn. On the other hand, the Gujarat Fortunegiants have won three matches in 6 matches played so far and scoring 16 points.
प्रो कबड्डी लीग 2019 के 34वें मुकाबले में तमिल थलाइवास ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 34-28 से हरा दिया है। मैच के हीरो रहे कप्तान अजय ठाकुर जिन्होंने 9 अंक बटोरे, जबकि मोहित छिल्लर ने हाई 5 लगाया। गुजरात की ओर रोहित गुलिया ने 9 अंक अर्जित किए। तमिल की 6 मैचों मे यह तीसरी जीत है और टीम 20 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। तमिल थलाइवाज को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है।वहीं गुजरात ने अब तक खेले 6 मैचों में तीन मैच जीते हैं, जबकि तीन मैचों में हार का सामना करते हुए 16 अंक हासिल किया है। गुजरात की टीम 17 अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद हैं।
#ProKabaddiLeague2019 #TamilThalaivas #GujaratFortuneGiants