Virat Kohli scored his second consecutive century in the third match of ODI series against West Indies. Virat played a brilliant innings of 114 runs off 99 balls which included 14 fours. Virat Kohli has now hit 43 ODI centuries and broke many records in his innings. Batting first, West Indies scored 240 runs in 35 overs at the loss of 7 wickets. India had to chase down a target of 255 runs according to Duckworth Lewis rule. India managed to chase down this total in 32.3 overs with 6 wickets in hand. Apart from Virat Kohli, Shreyas Iyer also played an important knock.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में बेहतरीन शतकीय पारी खेल डाली। विराट ने 99 गेंद में नाबाद 114 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे। यह उनके करियर का 43वां शतक है। इस पारी से उन्होंने टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई, तो साथ ही साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए थे। भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 255 रन का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया ने कप्तान कोहली के शतक और श्रेयस अय्यर के अर्द्धशतक की बदौलत 32.3 ओवर में 6 विकेट से मैच जीत लिया।
#ViratKohli #INDvWI #Century