Jasprit Bumrah became only the third Indian to scalp a hat-trick in five-day cricket after Hanuma Vihari scored a maiden ton to take the visitors to a commanding position in the second Test against the West Indies.Bumrah (6/16) on Saturday produced a lethal opening spell and rattled West Indies by picking up the first five wickets, three of which came in successive balls in the ninth over to leave West Indies tottering at 87 for seven at stumps.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। विहारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 200 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके लगाए।विहारी ने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने से चूक गए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने कोई गलती नहीं की और अपना शतक पूरा किया। हनुमा विहारी का ये पहला वेस्टइंडीज दौरा है और अपने पहले ही कैरेबियाई दौरे पर उन्होंने यह कमाल कर दिया।
#IndiavsWestIndies #HanumaVihari #HanumaViharicentury