गुजरात में 2 बदमाशों ने खुजली वाला पाउडर छिड़कर व्यापारी से 12 लाख लूटे, देखें वीडियो

Views 960

Watch video: robbers looted 12 lakhs rupees from businessman by spraying itchy powder


राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर की भक्तिधाम सोसायटी 2 बदमाशों ने एक व्यापारी से 12 लाख रुपए लूट लिए। उन्होंने व्यापारी की पीछ पर खुजली वाला पाउडर छिड़का। उसके बाद बदमाश स्कूटर पर रखा बैग ले भागे। यह घटना पुलिस थाने से कुछ ही दूर की है। शाम 7:15 बजे बदमाशों ने व्यापारी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। संवाददाता के अनुसार, पीड़ित व्यापारी की पहचान भक्तिधाम सोसायटी के निवासी व्यापारी महेश वसाणी के रूप में हुई। वह मालवीया पुलिस थाने के पास खड़े थे। अपना रुपयों से भरा बैग उन्होंने स्कूटर पर रखा हुआ था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS