In Odisha, Truck Driver fined 86,500 rupees highest in country after implementation ov Motor Vehicle Act .
नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद से ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है... और लगातार भारी भरकम चालान काट रही है।ताजा मामला ओडिशा का है..जहां संबलपुर जिले के रहने वाले ट्रक ड्राइवर का संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत अब तक का सबसे बड़ा चालान काटा गया है। ड्राइवर को 86,500 रुपये का जुर्माना भरने को कहा गया।
#MotorVehicleAct #Odisha #Fined86,500