70-year-old Malaisamy wants to marry Badminton star PV Sindhu, files petition | वनइंडिया हिंदी

Views 1.1K

70-year-old man named Malaisamy in Ramanathapuram district in Tamil Nadu has filed a petition to the district collector seeking to marry badminton star PV Sindhu.Malaisamy has said in his petition that he wants to get married to the 24-year-old world badminton champion.The man has even said that he will abduct Sindhu and marry her if necessary arrangements for marriage are not made.

वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद तो दुनिया भर में उनके फैंस बढ़ गए. उनका हर एक फैन उनसे मिलने की इच्छा रखता है, लेकिन तमिलनाडु के उनके एक फैन की तो चाहत ही कुछ अलग है. उन्होंने तो सिंधु को अपनी जीवनसाथी बनाने का मन लिया है. ये खुद उनके इस फैन का कहना है. उनके इस फैन की उम्र भी 70 के करीब है. रामनाथपुरम जिले के रहने वाले 70 साल के मलयसामी सिंधु का हाथ थामना चाहते हैं और वह इसे लेकर काफी गंभीर भी हैं. इसके लिए वह कलेक्ट्रेट ऑफिस तक पहुंच गए।

#PVSindhu #PVSindhuMarriage #Malaisamy

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS