PV Sindhu scripts history, wins BWF Badminton World Championship | वनइंडिया हिंदी

Views 197

India's badminton star PV Sindhu has created history. PV Sindhu has won the BWF Badminton World Championship. With this, she has become the first Indian player to achieve the World Badminton title. She defeated Japan's Nozomi Okuhara by a margin of 21–7, 21–7 in a one-sided match. This is her third consecutive and fifth medal in this championship. Sindhu was playing the final for the third time in a row, but she has won the title for the first time. She had won silver medals in the years 2017 and 2018.

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिन्धु ने इतिहास रच दिया है। पी.वी. सिंधु ने BWF बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप जीत ली है। इसके साथ ही वो वर्ल्ड बैडमिंटन ख़िताब हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्‍होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। यह उनका इस चैंपियनशिप में लगातार तीसरा और कुल पांचवां मेडल है। सिंधु लगातार तीसरी बार फ़ाइनल खेल रहीं थी, लेकिन उन्होंने पहली बार ख़िताब जीता है। उन्होंने साल 2017 और 2018 में रजत पदक जीता था। वहीं 2013 व 2014 में कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की थी। सिंधु ने किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार गोल्‍ड जीता है। सिंधू लगातार दो साल से वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के फाइनल में हार रही थीं। साथ ही उन्‍हें रियो ओलिंपिक के फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार सिंधु ने पासा पलट दिया और स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया।

#PVSindhu #WorldBadmintonchampionship #Champion

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS