Pro Kabaddi League 2019: U Mumba vs Gujarat Fortunegiants | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

Views 179

In match number 102 of the ongoing season of the VIVO Pro Kabaddi League (PKL), U Mumba will take on Gujarat Fortunegiants at the Sawai Mansingh Stadium in Jaipur on Sunday.U Mumba is enjoying a more comfortable season out of the two and is currently placed within the top six, and looks set for a play-off berth. Meanwhile the Gujarat team in placed in the bottom half of the table and their playoff chances look bleak in the ongoing edition.

प्रो कबड्डी लीग-2019 में 22 सितंबर को पहला मुकाबला यू मुंबा और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच खेला जाना है। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। अंकतालिका पर नजर डालें, तो मुंबई 16 में से 8 मैच जीतकर 48 प्वाइंट्स के साथ 5वें स्थान पर है। वहीं गुजरात ने 17 में से 10 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 38 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है। गुजरात के रोहित गुलिया 92, जबकि मुंबई के अभिषेक सिंह 87 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं मुंबई की ओर से फजल अत्राचली 53 और गुजरात की तरफ से सुनील कुमार 46 टैकल अंक जुटा चुके हैं। फैंस को इनसे खासा उम्मीदें होंगी।

#ProKabaddiLeague2019 #UMumba #GujaratFortunegiants #MatchPreview

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS