U.P. Yoddha host Telugu Titans in their third game at home in Pro Kabaddi League 2019 at the Shaheed Vijay Singh Pathik Sports Complex in Greater Noida on Wednesday (October 9).UP Yoddha will be eyeing a third consecutive win in front of their home fans as they look to rise to third in the standings with another victory. Telugu Titans, on the other hand, lost their last game at the venue and will want to finish their season with a win.
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 129वें मैच में तेलुगू टाइटंस की टीम यूपी योद्धा के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलेगी। यूपी योद्धा और तेलुगू टाइटंस के बीच यह मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार को भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। यूपी योद्धा की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, जबकि तेलुगू टाइटंस की टीम प्लेऑफ की दौर से बाहर हो गई है। तेलुगू टाइटंस की टीम इस मैच में जीत से सीजन का अंत चाहेगी, जिसने अब तक 21 मैचों में सिर्फ 5 मैच जीते हैं। वहीं यूपी की टीम ने 20 मैचों में 12 जीत के साथ 68 अंक हासिल किए हैं और टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद है।
#ProKabaddiLeague2019 #UPYoddha #TeluguTitans #MatchPreview