MS Dhoni still has the skill, No need to retire: Shane Watson | वनइंडिया हिंदी

Views 594

MS Dhoni has been away from cricket after India's loss against New Zealand in the World Cup 2019 semi-final. MS Dhoni took a sabbatical from cricket to serve time with the Indian army and missed India's tour of the West Indies. Rumors started to spread regarding MS Dhoni's retirement, which were later cleared by national chief selector, MSK Prasad. Cricket pundits were critical of former Indian captain's strike rate during the marquee tournament, however, Dhoni's teammate from his Indian Premier League (IPL) franchise, Chennai Super Kings, Shane Watson feels that the wicketkeeper-batsman can still contribute to Team India's success.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि धोनी पर निर्भर करता है कि वह कब संन्यास लेने का फैसला करते हैं।चेन्नई में वॉटसन ने एक स्कूल के कार्यक्रम से इतर कहा, 'धोनी के पास अभी भी काफी क्षमता है। उनके पास कौशल की कोई कमी नहीं। यह फैसला हालांकि उन्हें ही करना है। उनमें फुर्ती की कोई कमी नहीं है, वह विकेटों के बीच में शानदार तरीके से दौड़ लगाते है और विकेट के पीछे भी उनके पास गजब की फुर्ती है। वह जो भी फैसला करेंगे वह सही होगा क्योंकि उन्हें पता है कि उनमें कितनी क्रिकेट बची है।

#ShaneWatson #MSDhoni #MSDhoniRetirement

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS