By-elections are going to be held for eleven assembly seats of Uttar Pradesh. Under this, votes will be cast on Monday. Voting will start at 7 am and will continue till 6 pm. In the 2017 assembly elections, BJP won eight of these eleven seats. While SP, BSP and Apna Dal got one seat each.
उत्तर प्रदेश की ग्यारह विधानसभा सीटों के उप चुनाव होने जा रहे हैं। इसके तहत सोमवार को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम छह बजे तक चलेगी। साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इन ग्यारह सीटों में आठ पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था। जबकि एसपी, बीएसपी और अपना दल को एक-एक सीट मिली थी।