IND vs BAN 2nd T20I: Washington Sunder says it a treat to watch Rohit Sharma bat | वनइंडिया हिंदी

Views 14

Team India beat Bangladesh by eight wickets in the second match on Thursday, equaling one each in the three-match T20 series. Play at Saurashtra Cricket Association Stadium in Rajkot In this match, Bangladesh losing the toss and batting first scored 153 runs in the loss of six wickets in the prescribed 20 overs. In response, India won the match by losing two wickets in 15.4 overs. After the match, off-spinner Washington Sundar said - It looks good to tie the series, Rohit Sharma batted brilliantly in the match.

रोहित शर्मा (85) की ताबड़तोड़ शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने गुरुवार को दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है।राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.4 ओवर में ही दो विकेट खोकर यह मुकाबला जीत लिया। मैच के बाद ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर कहा- सीरीज को बराबरी पर लगाकर अच्छा लग रहा है। रोहित शर्मा ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की।

#INDvsBAN #2ndT20I #WashingtonSunder #RohitSharma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS