INDvsBAN: Sourav Ganguly Shares Pictures of Pink ball sweets Before day-night Test Ahead of the second and final Test match against Bangladesh Board of Control for Cricket in India BCCI president Sourav Ganguly shared pictures of pink ball-shaped sweets On Thursday Kolkata turned on pink lights to mark the first-ever Day-Night pink ball Test match that will start today The prince of Kolkata uploaded the pictures on his Twitter handle stating that Sweets go pink in Kolkata The West Bengal-based sweets are known as Sandesh.
पिंक बॉल टेस्ट के मौके पर कोलकाता शहर गुलाबी रंग से सज गया है जिसके चलते भारत-बांग्लादेश के बीच पहले डे-नाइट टेस्ट मैच का क्रेज अपने चरम पर पहुंच चुका है...बता दे ईडन गार्डन की लाइट्स से लेकर आसपास की इमारतों को भी पिंक रंग से सजाया गया है...इतना ही नहीं कोलकाता में मिलने वाली मिठाईयों को भी खास तरह से बनाकर गुलाबी रंग दिया गया है...बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इन मिठाईयों की फोटो शेयर करके इस कलाकारी पर हैरानी जताई है...सौरव गांगुली ने कोलकाता में ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की गुलाबी गेंद के आगाज से पहले गुलाबी मिठाइयों को देखा है जिसकी कई फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है
#INDvsBAN #SouravGanguly #PinkBallSweets