Ebadat Hossain struck to get rid of India batsmen Cheteshwar Pujara for 55 in the last session. Pujara had added 94-runs for the 3rd with his captain and helped India get a lead in their maiden Day-night Test before getting out. Earlier in the day, India pacers wreaked havoc at Eden Gardens as Bangladesh were shot out for 106.
बांग्लादेश की पहली पारी के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अस अमीन हुसैन ने मयंक को स्थानापन्न खिलाड़ी मेहदी हसन के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। वह केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।टी ब्रेक के कुछ ही देर बाद टीम इंडिया को रोहित शर्मा के दूसरा बड़ा झटका लगा। वह केवल 21 रन ही बना पाए। इसके बाद पुजारा और विराट के बीच साझेदारी बनी, लेकिन पुजारा 55 रन बनाकर आउट हुए।
#INDvsBAN #2ndTest #CheteshwarPujara #EbadatHossain