Cheteshwar Pujara batted brilliantly during the Day-Night Test being played in Kolkata between India and Bangladesh. The Pink Ball Test became memorable for him in many ways. Cheteshwar Pujara batted brilliantly in the match, after completing the half-century, Pujara raised his bat and pointed towards the fellow players, the fellow players started showing him a bottle of water, along with Ravindra Jadeja, Ajinkya Rahane and the rest of the team players started showing him water bottles.
भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने कई उपलब्धियां हासिल की। उनके लिए कई मायनों में पिंक बॉल टेस्ट यादगार बन गया। बांग्लादेश के पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन पर ढेर होने के बाद। पुजारा ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की, अर्धशतक पूरा करने के बाद जैसे ही पुजारा ने अपना बल्ला उठाकर साथी खिलाड़ियों की ओर इशारा किया तो साथी खिलाड़ी उन्हे पानी की बोतल दिखाने लगे, रविंद्र जडेजा के साथ- साथ अजिंक्य रहाणे और बाकी टीम के खिलाड़ियों ने उन्हे पानी की बोतल दिखानी शुरु कर दी।
#INDvsBAN #CheteshwarPujara #CheteshwarPujaraFifty