इंदौर की सफाई व्यवस्था का लोहा पूरा देश मान रहा है| राजस्थान के बाद अब गुजरात से आए अधिकारियों के दल ने इंदौर की सफाई व्यवस्थाओं को देखा और समझा | शहर की सफाई और उससे जुड़े अभियानों को देखने के बाद गुजरात के प्रमुख शहरों से आए अधिकारियों ने यहां तक कह दिया कि सफाई का जज्बा अब इंदौरवासियों की आदत बन चुका है, यही वजह है कि इंदौर स्वच्छता में लगातार नंबर वन रह सकता है। दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण में अब तक तीन बार खिताब हासिल कर चुके इंदौर की सफाई व्यवस्थाओं को देखने और उसे समझने के लिए देशभर से अलग-अलग दल इंदौर पहुंच रहे है| राजस्थान के बाद अब गुजरात के प्रमुख शहरों के अधिकारी शनिवार को इंदौर पहुंचे और यहां की सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया| गुजरात से आए अधिकारियों के दल ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, जीरो वेस्ट और सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री शहर बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियानों को भी समझा | गुजरात से आए अधिकारियों का दल इंदौर की सफाई और उनसे जुड़े अभियानों से बेहद प्रभावित भी नजर आया| इंदौर में चलाए जा रहे सफाई से जुड़े अभियानों को गुजरात में भी शुरू करने की बात अधिकारियों ने कही है ।