Yasir Shah became only the 6th Pakistan batsman to hit a hundred on Australian soil in the ongoing decade. The leg-spinner got to the 3 figure mark during a valiant innings in the Pink ball Test against Australia at the Adelaide Oval on Sunday.Pakistan were reeling at 96 for 6 at Stumps on Day 2 after having conceded 589 runs to Australia in their 1st innings.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड डे- नाइट टेस्ट के तीसर दिन पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाकर इतिहास रच दिया। यासिर शाह का यह टेस्ट में पहला शतक है।आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंवबर 8 पर बल्लेबाजी कर टेस्ट में शतक जमाने वाले यासिर शाह दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। गौरतलब है कि टेस्ट में पाकिस्तान के तरफ से नंबर 8 पर शतक जमाने वाले आखिरी बल्लबाज कमरान अकमल थे। जिन्होंने साल 2006 में भारत के खिलाफ नंबर 8 बल्लेबाजी कर शतक जमाया था।
#AustraliavsPakistan #2ndTest #YasirShah #YasirShahHundred